Posts

Showing posts from October, 2022

Saif Ali Khan ने बताया अपनी सक्सेसफुल शादी का सीक्रेट, कहा- Kareena और मेरे लिए काम जरूरी है लेकिन घर पर...

Image
  Saif-Kareena successful marriage: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं लेकिन आज भी सैफ और करीना का प्यार एक-दूसरे के लिए कम नहीं हुआ है. हाल ही में सैफ ने अपनी कामयाब शादी के बारे में खुलकर बात की.   1 / 7  सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में एक-दूसरे से शादी की थी. कपल ने 16 अक्टूबर को ही अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई है. आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं और एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं.    2 / 7 सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं. ऐसे में सैफ ने हाल ही में अपनी सक्सेसफुल शादी का सीक्रेट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने करीना को अपने रंग में रंग लिया है.    3 / 7 हाल ही में छोटे नवाब सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में करीना कूपर संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. सैफ ने कहा- करीना बहुत इनक्रेडिबल (अविश्वसनीय) महिला हैं.    4 / 7 सैफ ने आगे बताया कि 'वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं इसी वजह से करीना अक्सर उन्हें मजाक में कहती रहती हैं कि मुझे

मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर

  मां-बाप थे सफाईकर्मी, बेटी बन गई करोड़पति, जॉब छोड़कर ऐसे खड़ा किया बिजनेस एम्पायर  एक लड़की को अकाउंटेंट की जॉब छोड़ने के कारण लोगों के ताने सुनने पड़े. लोगों ने कहा कि उसे बिजनेस करने और करोड़पति बनने के सपने देखना छोड़ देना चाहिए. लेकिन उस लड़की ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया कि सबकी बोलती बंद हो गई. हाल ही में उसने अपनी सफलता की कहानी शेयर की है.  इस लड़की का नाम जेन लू (Jane Lu) है. वो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता यहां चीन से आकर बसे थे. उन्होंने शुरूआत में सिडनी में सफाईकर्मी के  रूप में काम किया था. जेन के पैरेंट्स चाहते थे कि वो अकाउंटेंट बने और किसी कंपनी में जॉब करें. लेकिन जेन लू के दिमाग में बिजनेस का आइडिया घूम रहा था हालांकि,  वो पैरेंट्स के खिलाफ भी नहीं जाना चाहती थीं.  ऐसे में 36 साल की हो चुकी जेन ने माता-पिता से छिपाकर 2010 में ऑनलाइन कपड़ों की एक कंपनी शुरू की. उन्होंने दो साल तक ये बात पैरेंट्स को नहीं बताई. पैरेंट्स सोचते रहे कि जेन एक फेमस फर्म में अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही हैं. क्योंकि जेन लू रोज ऑफिस टाइम पर घर से निकल जातीं.   फिर फैशन कंपन