Saif Ali Khan ने बताया अपनी सक्सेसफुल शादी का सीक्रेट, कहा- Kareena और मेरे लिए काम जरूरी है लेकिन घर पर...

 Saif-Kareena successful marriage: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं लेकिन आज भी सैफ और करीना का प्यार एक-दूसरे के लिए कम नहीं हुआ है. हाल ही में सैफ ने अपनी कामयाब शादी के बारे में खुलकर बात की.  

1/7

 सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में एक-दूसरे से शादी की थी. कपल ने 16 अक्टूबर को ही अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई है. आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं और एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. 

 

2/7

सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं. ऐसे में सैफ ने हाल ही में अपनी सक्सेसफुल शादी का सीक्रेट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने करीना को अपने रंग में रंग लिया है. 

 

3/7

हाल ही में छोटे नवाब सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में करीना कूपर संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. सैफ ने कहा- करीना बहुत इनक्रेडिबल (अविश्वसनीय) महिला हैं. 

 

4/7

सैफ ने आगे बताया कि 'वो सोशल मीडिया पर नहीं हैं इसी वजह से करीना अक्सर उन्हें मजाक में कहती रहती हैं कि मुझे सिर्फ ये जानने के लिए सोशल मीडिया पर होना चाहिए कि बाकी लोग मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं'. 

 

5/7

करीना के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा- 'करीना बहुत समझदारी से सही इमोशनल फैसले लेती हैं. वो अपनी लाइफ में हर चीज बैलेंस करके चलती हैं. वो बेहतरीन दोस्त हैं. मैंने करीना को इस बात की बहुत परवाह करते हुए देखा है कि उन्हें अपने दोस्तों के साथ कैसे वक्त बिताना है या एक शाम एंजॉय करनी है. वो अपने बिहेवियर में परफेक्ट हैं.'

 

6/7

इसके अलावा सैफ ने करीना की तारीफ में आगे कहा- 'करीना और वो लकी हैं जो सालों से साथ में ग्रो कर रहे हैं'. सैफ ने कहा- 'करीना ने मुझे फैमिली हॉलीडे और टाइम मैनेजमेंट के बारे में सिखाया.'

 

7/7

सैफ ने कहा- 'कब लंदन जाना है, कब पटौदी जाना है और कब हमें घर पर रहकर और पिज्जा बनाना है. हमारे साथ में दस साल शानदार रहे हैं. मैं खुद को बहुत लकी महसूस करता हूं. हमारे लिए फिल्म में काम करना और घर पर पिज्जा बनाना दोनों ही महत्व रखता है'. 

Comments

Popular posts from this blog

Truman CBD Male Enhancement Gummies

Pureganics CBD Gummies

Rejuvenate CBD Gummies Updated 2023 Reviews Alert (Scam Warnings) Clinical Tested Or Legit? Danger Reveal Need To Know!