Ind vs Zim मैच के दौरान ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बैनर लेकर खड़ा था युवक, कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो तो यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल

 

भारत जिम्बाब्वे मैच के दौरान स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का बैनर लेकर खड़े युवक का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता ने ट्वीट क्या तो लोग तमाम तरह के सवाल पूछने लगे!

Ind vs Zim मैच के दौरान ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बैनर लेकर खड़ा था युवक, कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो तो यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल 
स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का बैनर लहराया गया ( फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं। पूरी कांग्रेस इस यात्रा का जबरदस्त प्रचार-प्रसार कर रही है। सोशल मीडिया पर भी इस यात्रा के वीडियो और फोटो को जबरदस्त तरीके से शेयर किया जा रहा है। रविवार को भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेले गए टी20 मैच के दौरान राहुल गांधी की तस्वीर लगी, भारत जोड़ो यात्रा का बैनर लेकर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। इस वीडियो को कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने शेयर किया है।

स्टेडियम में लहराया गया भारत जोड़ो यात्रा का बैनर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचा है। उसके हाथ में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बैनर है और इस बैनर में राहुल गांधी की भी तस्वीर लगी हुई है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कांग्रेस ने तमाम तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@KingScorpion089 यूजर ने लिखा कि जो हालत है कांग्रेस की, 2024 के बाद मेलबर्न में ही चुनाव लड़ना पड़ेगा। @nara72862732 यूजर ने लिखा कि यह परिवर्तन का सबेरा है, विदेशी मुल्कों के क्रिकेट स्टेडियम में “भारत जोड़ों” यात्रा का बैनर लोगों द्वारा लहराया जा रहा है। @shreesaamanya यूजर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में यह दिखाने से किसी को क्या फायदा होने वाला है? उससे पूछो कि वह यहां आकर वोट डाले।

@rohitkumarkurr5 यूजर ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में मिल रहा है। भारत की जो बिगड़ी हुई छवि है उसे बनाने में राहुल गांधी जी का अहम योगदान साबित हो रहा है। @manishp811 यूजर ने लिखा कि अरे यार ये मैच देखने गया है या प्रचार करने? एक यूजर ने लिखा कि इसके लिए कितना पैसा दिया? क्योंकि भारत के मैच के दौरान इस तरह का झंडा पकड़ने में कोई उत्सुक नहीं है।

बता दें कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से राहुल गांधी की यह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू हुई थी। सात नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में यह यात्रा पहुंचने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक़ महाराष्ट्र में राहुल गांधी दो रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की यह यात्रा कश्मीर में खत्म होगी। खबर तो यह भी है कि इसी बीच राहुल गांधी गुजरात में भी चुनाव प्रचार के लिए जाने वाले हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Pureganics CBD Gummies

Proper CBD Gummies USA

Safeline Keto Gummies